Saturday, September 4, 2010

हस्तरेखा और मानसिक स्थिति


हस्तरेखा के अनुसार हथेली का ठीक से निरीक्षण किया जाए तो व्यक्ति की मानसिक स्थिति और सोचने-समझने की शक्ति का शत-प्रतिशत सही अंदाजा लगाया जा सकता है।


हम दिनभर में कई अनजान लोगों से मिलते हैं, ऐसे में कौन व्यक्ति कैसा है यह समझना काफी मुश्किल हो जाता है। किसी भी व्यक्ति की हथेली की बनावट और उसकी अंगुलियों तथा अंगूठे को ध्यान से देखने पर उसकी सोच को समझा जा सकता है। सामान्यत: तो अधिकांश लोग काफी हद तक अच्छे ही होते हैं परंतु कुछ आपराधिक प्रवृत्ति वाले भी होते हैं जो किसी की हत्या तक कर सकते हैं। ऐसे लोगों को पहचानने के लिए हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार कुछ बातें-

- आपराधिक प्रवृत्ति वाले या हत्या करने वालों के हाथ सामान्यत: निम्न श्रेणी होते हैं।

- इनके हाथों में मस्तिष्क रेखा छोटी, मोटी तथा लाल रंग की होती है।

- इनके हाथों में नाखुन छोटे और लाल रंग के होते हैं।

- ऐसे लोगों की हथेली भारी, मजबूत तथा खुरदुरी होती है।

- अंगूठा छोटा तथा मोटा होता है।

- अंगूठे का ऊपरी भाग गदा के समान होता है।

- जिन लोगों के हाथों में शुक्र पर्वत अत्यधिक विकसित और दूषित होता है और अन्य उक्त लक्षण भी हो तो वह वासना में डूबकर किसी की हत्या तक कर सकते हैं।

- इस प्रवृत्ति के कुछ लोगों का अंगूठा लंबा होता है जो मजबूती से हथेली से जुड़ा होता है और आसानी मुड़ता नहीं है।

- किसी व्यक्ति के हाथों में शुक्र पर्वत का अत्यधिक धंसा हुआ हो तो वह भी मानसिक स्तर पर निम्न ही होता है।

बाकी फिर कभी
प्रवीण

No comments:

Post a Comment